कार लेने का मन बना रहे हैं तो कर लें थोड़ा इंतजार, मारुति सुजुकी जल्द लांच करने वाली है ये धांसू कार

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का पेट्रोल वेरियंट भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने डीजल इंजन बंद करने की घोषणा की थी जिसके बाद से लोग विटारा के पेट्रोल वेरियंट का इंतजार कर रहें थे। कंपनी ने घोषणा की थी की वे अप्रैल 2020 से डीजल वाहन नहीं बनाएगी।

BS VI नॉर्म्स जो कि प्रदूषण का मानक है के कारण कंपनी ने यह फैसला किया था जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी होगा। वहीं ये भी है कि BS VI कंप्लायंट इंजन के साथ कार की कीमत में काफी इजाफा हो जाता जिससे सेल पर काफी बुरा असर पड़ता।

ब्रेजा के पेट्रोल वेरियंट में बलेनो का 1.2 लीटर ड्यूल जेट इंजन दिया जाएगा। कंपनी के पास अर्टिगा और सियाज में इस्तेमाल किए जाने वाला ज्यादा पावरफुल इंजन भी अवेलेबल है पर एसयूवी के प्राइस को ध्यान में रखते हुए कंपनी 1.2 लीटर इंजन का इस्तेमाल करेगी।

ब्रेजा के राइवल्स की बात की जाए Ford EcoSport का 1.5 लीटर इंजन 123 hp पावर और 150Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं Tata Nexon में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 hp पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है।

नशीला इंजेक्शन देकर युवती की हत्या, दो महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

ब्रेजा के पेट्रोल वेरियंट की कीमत की अगर बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये हो सकती है। भारत में इस कार की टक्कर टाटा नेक्सन, ह्युंदै वेन्यू, महिंद्रा की XUV 300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगी। तो तैयार हो जाए अब इस कार के पेट्रोल वेरिएंट के लिए।

LIVE TV