सीएम योगी ने पास की सात दिन में ये अग्नि परीक्षा, पीएम मोदी ने भी मान लिया लोहा

कार्यो की जमकर प्रशंसालखनऊ। उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आदित्यनाथ योगी सरकार के अब तक किए गए कार्यो की जमकर प्रशंसा की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि योगी राज में प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली है। 

उन्होंने कहा कि योगी जी द्वारा जिन कार्यो का श्री गणेश किया गया वे बेहद प्रशंसनीय तथा दूरगामी है। मुख्यमंत्री ने सुशासन, विकास तथा जनता के दुख दर्द पर ध्यान दिया है। एक सप्ताह के अंदर सरकार के पांच साल का संदेश चला गया है। पीएम मोदी भी योगी के सात दिनों के काम काज से खासा प्रभावित हैं।

डॉ. मिश्र ने रविवार को कहा, “पहले दिन से अब तक मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सुशासन का संदेश दिया है। चाहे पुलिस हो या प्रशासन या पीड़ित जनता सब पर मुख्यमंत्री जी का ध्यान गया है। प्रदेश के सर्वागीण विकास का खाका भविष्य का एहसास करा रहा है। स्वच्छता मिशन से लेकर खाद्य सुरक्षा तक योगी सरकार ने नए आयाम तय करना शुरू कर दिया है।”

डॉ. मिश्र ने कहा, “मान सरोवर यात्रा की सहायता राशि बढ़ाने के सरकार के निर्णय की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। प्रदेश सपा-बसपा के कुशासन से त्रस्त था। अब योगी राज में प्रदेशवासियों ने अपराधियों, घूसखोरों, दलालों, माफियाओं तथा गुंडों को सरकार का स्पष्ट संदेश गया है। एंटी रोमियो स्क्वाड तथा अवैध बूचड़खाने बंद करने के कार्य से प्रदेश की जनता ने राहत की सांस ली है।”

LIVE TV