कार्बन कम्पनी महिलाओं के लिए लेकर आएगी सुरक्षा ऍप

karbonn_572198966c295एजेंसी/ कार्बन कम्पनी अपने स्मार्टफोन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऍप देने वाली है. कम्पनी अपने मोबाईल में यह ऍप दो महीने में शुरू करने वाली है. सरकार ने भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोबाईल में पैनिक बटन देने के लिए बोला है. सरकार ने मोबाईल कम्पनियो को इसके लिए 1 जनवरी तक का समय दिया है.

सरकार का यह कदम महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा. कार्बन कम्पनी महिलाओं के लिए SOS ऍप बनाने का काम कर रही है.

कम्पनी अपने इस ऍप को दो महीने बाद शुरू भी कर देगी. इस ऍप का इस्तेमाल करके आपात स्थिति में संदेश के साथ और भी बहुत से काम किये जा सकते है.

LIVE TV