यहूदियों के एक और विनाश की तैयारी कर रहा ईरान : नेतन्याहू

कार्टून प्रतियोगितायेरुशलम| इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को ईरान में वार्षिक होलोकास्ट कार्टून प्रतियोगिता के आयोजन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ईरान यहूदियों के खिलाफ एक और विनाश की तैयारी कर रहा है।

नेतान्याहू ने येरुशलम कार्यालय में अपने मंत्रिमंडल की बैठक में कहा, “ईरान सर्वनाश (होलोकॉस्ट) से इनकार करता है, इसका उपहास उड़ाता है। वह एक और होलोकॉस्ट (यहूदियों के सत्यानाश) की तैयारी कर रहा है।”

कार्टून प्रतियोगिता की निंदा की

उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि दुनिया के सभी देशों को खड़े होकर स्पष्ट रूप से इसकी निंदा करने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, इजराइल को ईरान से समस्या है। यह सिर्फ इस क्षेत्र में उसकी विनाशकारी एवं आक्रामक नीति नहीं है। यही वह मूल्य है जिस पर वह टिका है।

ईरान के वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय होलोकॉस्ट कार्टून प्रतियोगिता में 50 देशों के करीब 150 कार्टून शामिल हैं। यह शनिवार को शुरू हुआ और अगले दो हफ्ते तक चलेगा।

इस प्रतियोगिता के सचिव ने शनिवार को कहा कि वह नाजियों के जनसंहार से इनकार नहीं कर रहे और न ही उसके पीड़ितों का उपहास उड़ा रहे हैं। लेकिन उसके बाद उन्होंने नाजियों के अपराध की तुलना फलस्तीनियों से इजराइल के व्यवहार से की।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर मुहम्मद साहब का कार्टून छापे जाने के जवाब में ईरान में इंटरनेशनल होलोकॉस्ट कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसमें पश्चिमी देशों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के कथित ढोंग का मजाक उड़ाने वाले कार्टून होते हैं।

LIVE TV