लखीमपुर: एसपी का आदेश बेअसर, शोहदों से अब भी परेशान छात्रा

लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाल के लिए पुलिस अधीक्षक का आदेश कोई मायने नहीं रखता है और हाल यह है कि 7 दिन बीत जाने के बाद शोहदों से परेशान छात्रा अपने को लडकी होने पर कोस रही है। वहीं बेखौफ शोहदे उसे घर से उठा ले जाने की धमकी दे रहें हैं। लेकिन पुलिस है कि मौन धारण किये हुये है।

लखीमपुर

गौरतलब है कि शहर से सटे एक गांव की 14 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा ने शोहदों से परेशान होकर 3 अप्रैल को तहसील दिवस में अपनी मां के साथ आकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया था| उसने कहा था कि  मोहल्ले  निवासी दो सगे भाई दानिश व आरिफ पुत्रगण इदरीश अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं और आये दिन परेशान और स्कूल जाते समय पीछा करते हुये अश्लील फब्बतियां कसते हैं, जिसकी बजह से स्कूल जाना बंद हो गया है।

उसका कहना था कि आरोपियों ने धमकी दी है कि यदि वह मोबाइल पर बात नहीं करेगी तो उसके साथ परिवार को जान से मार देगें। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मौजूद इंस्पेक्टर एसएन द्विवेदी को बुलाकर मौखिक रूप से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व तत्काल अवगत कराने का आदेश दिया था।

लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना तो दूर वहां जाना भी गंवारा नहीं समझा। जिसके चलते शोहदों के हौसले बुलंद हैं। और तो और जब प्रभारी निरीक्षक् एसएन द्विवेदी से इस बाबत पूछा गया तो जबाव मिला अभी मीटिंग में हूं|

प्रस्तुति- अभिषेक बाजपेयी

LIVE TV