काम की बात: यहां निकली हैं सरकारी नौकरी में बंपर भर्तियां, फौरन करें आवेदन

कोरोना महामारी के दौरान जिन युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी है उनके लिए एक बेहद अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी भर्तिया निकली हैं। जिसमें वह युवा आवेदन कर सकते हैं जो कई सालों से सरकारी नौकरी की तालाश में हैं। जो युवा कई सालों से तैयारी कर रहे हैं वह फौरन जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 1 जून, 2021 से शुरू होकर 22 जून, 2021 तक जारी रहेगी। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) मध्य प्रदेश के रिक्त पदों के लिए बारहवीं पास/ जीएनएम/ बीएससी (नर्सिंग) पास करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा के आधार पर आवेदकों का चयन 5215 पदों पर किया जाएगा। अच्छी बात तो यह है कि अवेदकों से स्वास्थ्य विभाग कोई शुल्क नहीं ले रही है।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के एनएचएम ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्टाप नर्स के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यदि बात करें जारी अधिसूचना की तो उसके अनुसार अभ्यर्थियों की भर्ती 5215 पदों पर की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए अभ्यर्थी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nhmmp.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LIVE TV