काम आया पुलिस का पैतरा! कुलगाम में फिर 5 आतंकियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, किया आत्मसमर्पण

जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले के भटके हुए पांच युवकों ने आतंकवाद का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए पांच युवकों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।

उनके परिवारों और पुलिस के प्रयासों से वे मुख्यधारा में लौट आए हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 2017 से अब तक बड़ी संख्या में आतंकवादी हिंसा का रास्ता छोड़ चुके हैं।

राहुल गांधी ने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरीफ, बोले- संविधान को बचाने के लिए…

दरअसल, पुलिस ने घोषणा की थी कि मुठभेड़ के दौरान यदि कोई स्थानीय आतंकवादी आत्मसमर्पण करने की गुजारिश करता है तो उसे स्वीकार किया जाएगा जिसके बाद से आतंकवादियों के आत्मसमर्पण करने की घटनाओं में तेजी आई है।

LIVE TV