काबुल में आत्मघाती विस्फोट, 80 की मौत, ढाई सौ से ज्यादा घायल

काबुलकाबुल। काबुल में शनिवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में 80 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि लगभग ढाई सौ लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने घटनास्थल के निकट बताया, “विस्फोट देहमजंग स्क्वायर में भीड़भाड़ के बीच हुआ। इस घटना की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है|

अफगानिस्तान में जहां पर ये आत्‍मघाती हमला किया गया वहां पर लोग अरबों रुपए की लागत से बनने वाली पॉवर लाइन का विरोध कर रहे थे।

इस बम धमाके में घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है| इससे पहले भी अफगानिस्तान के करीब 40 नए भर्ती हुए पुलिस के जवानों पर आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें से 30 से ज्यादा की मौत हुई थी।

स्थानीय टीवी चैनलों ने सड़क पर कई शव और घायलों को पड़े दिखाया। यह सड़क देश की संसद की ओर जाती है। खामा प्रेस के मुताबिक, घटना देहमजंग इलाके की है, जहां विरोध करने के लिए हजारों प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए। वहीं आत्मघाती विस्फोट से प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया गया।

LIVE TV