कानपुर: संजीत की बहन के बयान सुनकर, छलक पड़ेगे आपकी आँखों से आंसू

संजीत की हत्या की खबर मिलने के बाद माता-पिता और बहन रुचि का बुरा हाल है। रुचि बार-बार कह रही थी कि मेरा भाई बुजुर्ग माता-पिता का एक मात्र सहारा था। अब हम सब कैसे जिएंगे। पुलिस ने ही मेरे भाई की जान ली है। वह जिस हाल में है उसे एक बार सामने तो लाओ कुछ दिन बाद राखी है। लाश ही तलाश दो, कम से कम एक बार राखी तो बांध लूं। वह बार-बार गश खाकर गिर रही थी।

मेरे चरित्र पर उठाए सवाल

बहन रुचि ने बताया कि पहले तो पुलिस भाई के मर्जी से जाने की बात कहती रही। इसके बाद मेरे चरित्र पर सवाल उठा दिए। माता-पिता से कहा कि बेटी के चक्कर में बेटे को अगवा किया गया है। एसपी साउथ, थाना प्रभारी से मिले तो सबका एक सुर में कहना था पहले फिरौती के लिए रुपये का इंतजाम करो। रुपये देने के बहाने पकड़ लेंगे। वो भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। रुपये गए थे तो चले जाते, लेकिन भाई तो वापस आ जाता

संजीत की मां कुसुम का आरोप है कि बेटे के लापता होने के बाद गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काटने पड़े। एसपी साउथ से भी गुहार लगाने पहुंचे तो वहां भी घंटों बाहर ही खड़े रहना पड़ा। पुलिस यदि समय से चेत जाती तो बेटा हमारे पास होता।

LIVE TV