कानपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसा गया बदबूदार खाना, यात्रियों ने किया हंगामा !

रिपोर्ट – शशांक दीक्षित

कानपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बदबूदार खाना परोसने के मामले में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने जांच शुरू कर दी है |

आईआरसीटीसी के जीजीएम एमपी सिंह मंगलवार को दिल्ली से कानपुर पहुंचे | वंदे भारत ट्रेन में बदबूदार खाना परोसने के मामले पर उन्होंने कहा कि यात्रियों की शिकायत आयी है उसकी जांच चल रही है हम लोग यात्रियों को जल्द जवाब देंगे |

एमपी सिंह का कहना है कि खाना सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी | उन पर फाइन लगाया जाएगा |

आपको बता दें कि रविवार को बनारस से कानपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को बदबूदार खाना सप्लाई किया गया था | जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन के अंदर हंगामा करके शिकायत पुस्तिका में अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी |

 

3 लड़कों के साथ गायब हुईं 3 नाबालिग लड़कियां, परिवार ने लगाया अपहरण का आरोप !

 

इसी ट्रेन में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी सफर कर रही थी और उन्होंने भी बताया था कि खाना खराब है| ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था आईआरसीटीसी के हाथों में है |

जिसको लेकर मंगलवार को आईआरसीटीसी के जीजीएम एमपी सिंह दिल्ली से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पहुंचे |  आईआरसीटीसी के जीजीएम एमपी सिंह मंगलवार को पूरे दिन कानपुर में रहकर जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को सौपेंगे |

 

LIVE TV