कानपुर पुलिस बनी जेम्सबांड, मांग लिया भैंसे का ब्लड सैंपल और कुंडली

कानपुर में भैंसाकानपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के मंत्री आजम खान की भैंस चोरी का मामला आपको याद ही होगा। इस मामले में सूबे की पुलिस और अधिकारी, मंत्री जी की भैंस ढूंढने में जुटे हुए थे। ऐसा ही एक वाकया कानपुर में सामने आया है। कानपुर में भैंसा चोरी का यह मामला और भी रोचक बन गया, जब पुलिस ने भैंसा मालिक को भैंसे का ब्लड सैंपल और जन्म कुंडली लाने को कहा।

कानपुर में भैंसा चोरी   

कानपुर के कल्याणपुर इलाके की पनकी रोड निवासी चट्टा मालिक गुड्डू यादव का भैंसा बीती नौ फरवरी को चोरी होता है।

गुड्डू लगातार भैंसे को ढूंढ रहा था। तभी कल्याणपुर निवासी फौजी द्धारा भैंसा चोर और भैंसे दोनों को पकड़ लेने की सूचना गुड्डू को मिली। सूचना पाकर गुड्डू फौजी के पास पहुंचा।

फौजी ने उसे भैंसा चोर को पुलिस के हवाले और भैंसे के रात को रस्सी तोड़कर भागने की बात बताई।

वहीं गुड्डू को जब जानकारी हुई कि आवास विकास कल्याणपुर निवासी फिरोज चट्टेवाले के चट्टे पर उसका भैंसा है तो गुड्डू फिरोज के चट्टे पर पहुँच गया।

वहां पहुँच जब गुड्डू ने अपना भैंसा माँगा तो विवाद होने लगा। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भैंसा अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने गुड्डू को भैंसे की जन्मतिथि का प्रमाण और ब्लड सैम्पल लाने को कहा, जिसके बाद ही पुलिस भैंसा उसके सुपुर्द करेगी।

गुड्डू अब इस सोच में है कि भैंसे की जन्म कुंडली कहाँ से लाए?  उसने आरोप लगाया है कि पुलिस ने भैंसे के चोर को भी लेनदेन करके छोड़ दिया है।

LIVE TV