कानपुर में प्रेमिका और दोस्त के साथ गिरफ्तार हुआ 25000 का इनामी बदमाश

REPORT- VIKAS SOLOMAN/KANPUR

कानपुर में देर रात चकेरी पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25000 का इनामिया बदमाश को प्रेमिका और दोस्त के साथ पुलिस पकड़ा. पकडे गए  बदमाशों के पैर में गोली मार कर पुलिस ने किया गिरफ्तार -हरियाणा राज्य में भी इनपर दर्ज है कई लूट के  मुक़दमे

कानपुर में देर रात चकेरी पुलिस की बदमाशों हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली मार कर पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ में एक बदमाश की प्रेमिका भी चरस के साथ हुई.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार पकडे गए बदमाश कानपुर के आलावा हरियाणा राज्य में हाइवे पर करते थे लूट पाठ हरियाणा में भी इनपर कई मुक़दमे है बता दे की चकेरी तथा सर्विलांस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना चकेरी का वांछित अपराधी  बलराम अपने साथी सोनू सोनकर उर्फ अन्नी बऊआ, और प्रेमिका सोनी उर्फ गोला तथा एक अन्य साथी के साथ चकेरी होते हुए बिंदकी फतेहपुर जाने वाला है.

इस सूचना पर  चकेरी पुलिस  फोर्स व सर्विलांश टीम के साथ चकेरी क्रॉसिंग तिराहा के पास योजनाबद्ध तरीके से गाढ़ा-बंदी की गई। समय रात्रि लगभग 02-45 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर बलराम और उसके साथी सनिगवां की तरफ से आते दिखाई दिये, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो  दोनों मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिलों को मोड़कर भागना चाहे और असंतुलित होकर गिर पड़े तथा पैदल भागने लगे।

पुलिस द्वारा पीछा करने पर बलराम व उसके साथी सोनू सोनकर ने  पुलिस  पर जान से मारने की नियत से  तमंचे से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी  जवाबी कार्यवाही की जिसमे में दो बदमाश 1-बलराम व 2-सोनू सोनकर घायल होकर गिर पड़े तथा एक साथी भोली उर्फ गचिया भागने में सफल हो गया। सोनी उर्फ गोला को उसके दो अन्य घायल साथियों के साथ हिरासत पुलिस में लिया गया है।

किन्नरों के आपसी विवाद में बदमाशों ने किन्नर को मारी गोली, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

अभियुक्त बलराम पुत्र रामपाल थाना चकेरी से वांछित था और उस पर 25,000/-रू0 का इनाम घोषित है यह हरियाणा राज्य से भी वांछित है। अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद कानपुर नगर व हरियाणा राज्य में लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व शस्त्र अधि0 के लगभग 01 दर्जन मुकद्ममें पंजीकृत हैं। इन अपराधियों के विषय में इनके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की  देर रात चकेरी पुलिस की अहिरवा के पास बदमाशों से मुठभेड़ हुई शातिर बदमाश और  पुलिस की  मुठभेड़ में इनके पैर में गोली लगी है जिनको इलाज के लिया काशीराम अस्पताल भेजा गया है इनपर कानपुर जनपद और हरियाणा राज्य से भी लूट के  कई मुक़दमे दर्ज है इनके साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

LIVE TV