कानपुर : फोन में व्यस्त नर्स ने महिला को 2 बार लगाया वैक्सीन, परिजनों ने किया हंगामा

देश में कोरोना वारयस की दूसरी लहर काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 89,129 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,92,260 है। जबकि, 714 लोग इन 24 घटे में अपनी जान गंवा चुके हैं। इस वायरस से बचने के लिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन का भी काम जारी है।

वहीं, एक अप्रैल से अब 45 से अधिक आयु वालों को भी वैक्सीन की डोज दी जा रही है। इसी बीच वैक्सीन की डोज दोने के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। यह मामले यूपी के कानपुर से सामने आया है। यहां वैक्सीनेशन के लिए आई महिला को दो बार वैक्सीन लगा दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात के मड़ौली पीएचसी में कमलेश देवी नाम की महिला कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची थी। जिस वक्त वह कोरोना की वैक्सीन लगाने पहुंची थी उस वक्त वैक्सीन लगाने वाली नर्स फोन पर व्यस्त थी। ऐसे में उसने गलती से महिला को दो बार वैक्सीन लगा दी। वहीं, कमलेश देवी ने नर्स को इसके लिए टोका तब उसने महिला से माफी मांगी। वहीं इसकी जानकारी जब उसके परिजनों को मिली थी तो सभी दंग रह गए।

इस बात से परिजन गुस्से में आ गए और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। जिसपर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। साथी डॉ. राकेश ने सीएचसी अधीक्षक अकबरपुर को एएनएम के अमर्यादित बर्ताव व दो बार टीका लगाने की पुष्टि करते हुए कार्रवाई करने की बात कही।

LIVE TV