कानपुर नगर में कोरोना संक्रमित 11073 मरीजों के स्वस्थ्य होने से 75.80 फीसद हुआ रिकवरी रेट

जिले में कोरोना संक्रमितों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रोजाना औसतन छह-सात संक्रमित इलाज के दौरान दम तोड़ रहे हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। रविवार को स्वस्थ होने वालों की संख्या 11 हजार पार हो गई, जिससे रिकवरी रेट 75.35 फीसद पर पहुंच गया है। उधर, कोरोना से सात मरीजों ने दम तोड़ दिया। रविवार को 253 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोविड हॉस्पिटलों से 61 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए, जबकि 201 का होम आइसोलशन पूरा हुआ। जिले में कोरोना संक्रमित 14694 हो गए हैं, उसमें से 432 की मौत हो चुकी है, जबकि 11073 स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 3189 हो गए हैं।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक कोरोना से तीन महिलाएं एवं चार पुरुषों की रविवार को मौत हुई है। इसमें ओम पुरवा की 60 वर्षीय, आवास विकास की 55 वर्षीय व आनंद विहार की 51 वर्षीय महिला हैं, जो रेस्पिरेट्री फेल्योर, मोटापा, हाइपरटेंशन, मधुमेह व निमोनिया से पीडि़त थीं। वहीं, बर्रा के 74 वर्षीय व 68 वर्षीय और जूही लाल कॉलोनी के 66 वर्षीय व 47 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह, हाइपरटेंशन, दोनों तरफ निमोनिया, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम व हाइपोक्सिया से पीडि़त थे। इनमें से हैलट व कांशीराम चिकित्सालय में दो-दो मरीज, उर्सला, लाइफट्रॉन हॉस्पिटल व डिवाइन हॉस्पिटल में एक-एक मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई।

262 बने कोरोना विजेता

शहर के विभिन्न कोविड हॉस्पिटलों से रविवार को 61 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। वहीं, 201 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ हुए हैं। इस तरह रविवार को 262 संक्रमित कोरोना विजेता बने हैं। इसमें रामा मेडिकल कॉलेज से 24, कांशीराम चिकित्सालय से 21, हैलट अस्पताल से सात, नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल व रीजेंसी हॉस्पिटल से तीन-तीन, सेवन एयर फोर्स हॉस्पिटल से दो व ईएसआइ हॉस्पिटल जाजमऊ से एक मरीज को डिस्चार्ज कर तालियां के बीच घर भेजा गया।

वरिष्ठ डॉक्टर दंपती समेत आठ जेआर पॉजिटिव

शहर के वरिष्ठ डॉक्टर दंपती कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उसमें से पति मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ प्रोफसर हैं, जबकि उनकी पत्नी डफरिन अस्पताल की सीएमएस हैं। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के छह जूनियर रेजीडेंट भी पॉजिटिव आए हैं।

LIVE TV