कानपुर गोलीकांड: पहली बार जय की पत्नी आई सामने,किए बड़े खुलासे

कानपुर। कानपुर गोली कांड के मुख्य आरोपी के गैंगस्टर विकास दुबे के एटीम माने जाने वाले जय बाजपेई की पत्नी ने सामने आकर बयान दिया है। श्वेता ने कहा कि उनके पति जय को जबरन फंसाया जा रहा है। श्वेता का कहना है कि जय ने कोई गलत काम नहीं किया है। इस मामले में हमारे परिवार को घसीटा जा रहा है। बता दें कि विकास दुबे के करीबी जय वाजपेई को विकास का ATM मैन भी कहा जाता था।

जानकारी के मुताबिक जय ही विकास दुबे को लग्जरी गाड़ियां उपलब्ध कराता था। लेकिन जय की पत्नी का कहना है कि उसे इस मामले में जबरन फंसाया जा रहा है। श्वेता ने कहा कि इन सब मामलों से मेरे पति का कोई लेनादेना नहीं है। पुलिस ने सभी सीसीटीवी चेक किए हैं। मेरे पति घर पर थे फिर भी उन्हें आरोपी बनाया गया।

बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में हुए कांड की जांच कर रही SIT ने दहशतगर्द विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और उससे जुड़े दस लोगों की संपत्तियों का ब्यौरा मांगा है। जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र में पूछा गया है कि उनकी संपत्तियां कहां-कहां हैं और उनकी कितनी कीमत है। साथ ही इस बात की भी जानकारी मांगी गई है कि इन संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है या फिर ये किसी और तरीके से खरीदी गई हैं।

वहीं जिला प्रशासन ने रजिस्ट्री विभाग को इसकी रिपोर्ट तैयार कर सौंपने की जिम्मेदारी दी है। रजिस्ट्री विभाग को इस बात का भी पता लगाना होगा कि जय बाजपेई और उसके लोगों ने अगर संपत्तियां खरीदी हैं तो लगाए गए स्टांप संपत्ति की वास्तविक स्थिति के मुताबिक हैं या फिर उसमें कोई गड़बड़ी की गई है।

बता दें कि जय बाजपेई की संपत्तियों की जांच आयकर विभाग की बेनामी विंग ने शुरू कर दी है। बेनामी विंग इनकी घोषित और अघोषित संपत्तियों की जांच पड़ताल करेगी। ऑफिसर इसका ब्यौरा जुटाने में लगे हुए हैं। जय पर गैंगस्टर विकास दुबे को सहायता पहुंचाने का आरोप है। अब तक पुलिस जांच में जय बाजपेई की अकूत संपत्तियों का जिक्र सामने आया है।

LIVE TV