कानपुर के बाद गोरखपुर में व्यापारी के बेटे का अपहरण, बदमाशों की डिमांड 1 करोड़

गोरखपुर। यूपी में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है, पुलिस की लाख  सख्ती के बाद भी अपहरण मामलो में कमी आती नहीं दिख रही है। अभी कुछ दिन पहले कानपुर फिर गोंडा जिसके बाद गोरखपुर में अपहरण की घटना का मामला सामने आने से खलबली मची है। पिपराइच थाना क्षेत्र में परचून की दुकान वाले के बेटे का अपहरण करने के बाद एक करोड़ रुपया की फिरौती मांगी गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम हाई अलर्ट पर आ गई है। कक्षा छह के छात्र के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जिनसे पूछताछ का जा रही है।  

रविवार को पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव निवासी 14 वर्ष के बलराम गुप्ता को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है। दोपहर में उसके घर पर फिरौती का फोन आने के बाद पुलिस, क्राइम ब्रांच के अलावा एसटीएफ टीम हरकत में आई और मामले की जांच के मामले में जंगल धूसड़ से एक मुर्गा कारोबारी, मोबाइल सिम बेचने वाला दुकानदार और एक प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में लिया जिसके बाद उनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

जंगल छत्रधारी गांव में मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्त घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। उनका बेटा बलराम रविवार को दिन में दोपहर में खाना खाने के बाद दोस्तों के साथ खेलने निकला और घर नहीं लौटा। करीब तीन घंटे के बाद तीन बजे लड़के के पिता महाजन गुप्त के मोबाइल पर किसी का फोन आया। दूसरी तरफ से बोलने वाले ने उन्हें बताया कि बलराम का अपहरण का लिया गया है। उसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो। अगला फोन रकम कब और कहां पहुंचानी है बताया जाएगा।

महाजन ने उस नंबर पर फोन किया तो वह स्विचऑफ मिला। महाजन को अपने बेटे के अपहरण की बात पर भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने अपने बेटे की गांव में तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद शाम पांच बजे पुलिस को सूचना दी गई। गुलरिहा, पिपराइच, सीओ चौरी चौरा, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया।

एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्त ने बताया कि बच्चा गायब है। फिरौती के लिए उसके पिता के पास फोन आया था। बच्चे का पता लगाने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच के साथ ही पुलिस की कई टीमें लगी हैं। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। हमारी कई टीमें हर दिशा में लगी हैं और हम शीघ्र सफल होंगे।

LIVE TV