जब विश्व के सबसे बड़े कांच के पुल से गुजरा दो टन का ट्रक

कांच के पुलचांग्शा। चीन के हुनान प्रांत के झांगजियाजी शहर में निर्मित विश्व के सबसे लंबे और ऊंचे कांच के पुल की क्षमता परखने के लिए रविवार को दो टन भार के एक ट्रक को पुल के ऊपर चलाया गया। इस पुल का उद्घाटन जुलाई में किया जाएगा। यह 430 मीटर लंबा पुल दो चट्टानों के बीच जमीन से 300 मीटर की ऊंचाई पर है।

कांच के पुल की क्षमता पर दिलाया विश्वास

इस पुल की मजबूती पर जनता को विश्वास में लेने के लिए 20 वालंटियर ने कांच को हथौड़े से तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद एक आल-टेरेन वाहन से 11 वालंटियर को लेकर पूरे पुल पर चलाया गया।

अगली टीम ने दोबारा कांच को तोड़ने का प्रयास किया जिससे सतह पर कुछ दरार आयी मगर कांच टूटा नहीं। यह पुल टेंपर्ड कांच की तीन परतों से बना है। इसमें 4.5 मीटर लंबे और 15 मिलीमीटर मोटे 99 कांच के डुकड़ों का इस्तेमाल हुआ है। क्षतिग्रस्त होने पर कांच के टुकड़ों को आसानी से हटाया और बदला जा सकता है।

 

LIVE TV