कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत मामले में हजरतगंज पुलिस की दी गयी तहरीर

बीजेपी प्रवक्ता की मौत को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने हजरतगंज में शिकायत की है। शिकायत में बीजेपी प्रवक्ता, निजी चैनल के मालिक औऱ एंकर पर कार्रवाई की मांग की गयी है। यह शिकायत अंशू अवस्थी की ओर से की गयी है।

शिकायत में कहा गया है कि 12 अगस्त 2020 को शाम 5 बजे से 6 बजे तक हम सभी लोग चैनल पर चल रही डिबेट को देख रहे थे। परिचर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने व्यक्तिगत तौर पर राजीव त्यागी को इंगित कर उन पर अमर्यादित जातिगत एवं धार्मिक टिप्पणी करते हुए अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को तेज चिल्लाकर दहशत का माहौल बनाते हुए जयचंद्र, नकली हिंदी तथा कई धार्मिक टिप्पणी की। जिसकेबाद राजीव त्यागी की तबियत बिगड़ गयी। बावजूद इसके कई बार कहा गया कि टीका लगाने से कोई हिंदू नहीं हो जाता। जिससे राजीव त्यागी काफी आहत हुए और ह्दयाघात लगा। उन्हें डिबेट के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गयी। शिकायत में कहा गया कि बीजेपी प्रवक्ता की ओऱ से डिबेट में व्यक्तिगत अपशब्द कहे जा रहे थे। इसी के साथ धार्मिक रूप से राजीव त्यागी को अपमानित किया जा रहा था।


शिकायत में मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही गयी है।

LIVE TV