कांग्रेस ने चुनाव पर जताई असमर्थता, चुनाव आयोग से मांगा समय

नई दिल्ली: चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए कांग्रेस ने फिर अपनी असमर्थता जताई है पार्टी का कहना है कि वो जून तक संगठन चुनाव नहीं करवा सकती है इसके लिए उसे जून के बाद 6 महीने का अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी ने विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए 31 दिसंबर तक का समय देने की अपील चुनाव आयोग से की है. पार्टी का कहना है कि अगर विधानसभा चुनाव के फौरन बाद भी अंतरिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाए तो उसमे कम से कम पांच से सात महीने लगेंगे. इसलिए छह महीने का अतिरिक्त समय मांगा गया है।
गौरतलब है कि आयोग ने जनवरी में लिखे एक पत्र में कड़ा रूख अपनाते हुए पार्टी को कहा था कि वो अपने संगठनात्मक चुनाव जून तक हर हालत में करवा ले क्योकि कांग्रेस एक साल की मोहलत बीतने के बावजूद संगठन चुनाव नहीं करवा रही थी।
कांग्रेस के नाम भेजे नोटिस में साफ लिखा कि बार-बार मोहलत दिए जाने के बावजूद पार्टी ने संगठन चुनाव नहीं कराए. लिहाजा अब आयोग ये आखिरी मौका दे रहा है कि 30 जून तक पार्टी के आंतरिक चुनाव कराकर नतीजे की सूची आयोग को सौंप दे।
चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि इस अर्ज़ी पर आयोग विचार करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि आयोग हलफनामे पर अंडरटेकिंग लेकर आखिरी मोहलत दे सकता है।

LIVE TV