कांग्रेस चिट्ठी लिख जनता से मांगेगी, एक और मौका

कांग्रेसदेहरादून। कांग्रेस की राजनीति में वरिष्ठ नेताओं के बीच खींचतान का कारण रही चिट्ठियां अब एक नए रूप में सामने आ रही हैं। जनता से कांग्रेस को पांच साल और देने की मांग करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय चिट्ठियों के जरिए जनता के बीच जा रहे हैं। प्रदेश के करीब एक लाख लोगों को किशोर की ओर से यह अंतर्देशीय पत्र भेजा जाएगा।

इन दिनों कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री-संगठन कार्यक्रम, सचिव गिरीश चंद्र पुनेड़ा, नवीन पयाल, ओएसडी प्रकाश रतूड़ी, पृथ्वीराज सिंह वोरा की टीम पत्रों को चिपकाने और उन पर पाने वाले के पते लिखने में मशगूल हैं।

सोमवार को भी पूरी टीम चिट्ठियों के काम में व्यस्त रही। संपर्क करने पर भंडारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का विशेष पत्र पंचायत, निकाय प्रतिनिधियों, पार्टी के बूथ, ब्लॉक, ग्राम और बाजार कमेटी के पदाधिकारियों को भेजा जाएगा। राज्य के हर क्षेत्र में कांग्रेसी और गैरकांग्रेसी प्रतिष्ठित लोगों को भी चिट्ठी जाएगी। प्रथम चरण में 25 हजार चिट्ठियां भेजने का लक्ष्य है।

चिट्ठी में कांग्रेस को फिर मौका देने की गुहार

किशोर की यह पाती एक तीर से कई निशाने साध रही है। इसमें राज्य आंदोलन की भावनाओं का उल्लेख करते हुए जन भावनाओं को छूने की कोशिश है। तो, भाजपा के खिलाफ आक्रामक अंदाज में तीखे प्रहार भी। साथ ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को एक बार फिर से मौका देने की गुहार भी। किशोर ने भावनात्मक अंदाज में कहा है कि, हर पांच साल बाद सरकार बदल देने की भावना राज्य के विकास में बाधक है। इसलिए अगले पांच साल के लिए दोबारा कांग्रेस को ही चुनें।

यहाँ की राजनीति का पुराना नाता है चिट्ठी से …

कांग्रेस की राजनीति में अब तक चिट्ठियां नेताओं के बीच वार-पलटवार का ही जरिया रही हैं। वर्तमान सीएम हरीश रावत और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा की चिट्ठियां, वर्तमान सीएम रावत और पूर्व सीएम एनडी तिवारी की चिट्ठियां सियासी हल्कों में काफी चर्चित रही हैं। खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी राज्य के मुद्दों पर अक्सर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री रावत को भी चिट्ठियां भेजते आए हैं। किशोर की चिट्ठियां कई बार प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच खींचतान का सबब भी बनी हैं।

LIVE TV