कांग्रेस को अब नेता नहीं मैनेजरों की जरूरत है- एसएम कृष्णा

IN20_KRISHNA_8831fनई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उम्र का हवाला देकर जिस तरह मुझ जैसे वफादार कार्यकर्ता को दरकिनार कर दिया, उससे मुझे दुख हुआ है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कृष्णा ने कहा कि कांग्रेस को इन दिनों नेताओं की नहीं सिर्फ मैनेजरों की जरूरत है जो स्थिति सभांल को सकें।

 

कृष्णा ने कहा उम्र सिर्फ एक मनोदशा है और यह स्थिति जानने का मापदंड नहीं होना चाहिए. कुछ लोग होते हैं, जो युवावस्था में भी एक्टिव नहीं होते।

 

उन्होंने कहा कि मै इंदिरा गाँधी के ज़माने से कांग्रेस में रहा हूँ पिछले चुनावों में मैंने दौरे किए, तब किसी ने मेरी उम्र नहीं देखी लेकिन अब अचानक से मैं बूढ़ा हो गया मुझे लगता है कांग्रेस को अब मेरी जरूरत नहीं है।

 

कृष्णा ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मुक्त करने की मांग की है।

 

कांग्रेस में 50 साल से ज्यादा वक्त बिता चुके एसएम कृष्णा पहली बार 1968 में मांड्या लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे श्री कृष्णा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।

 

1999 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कृष्णा ने ही कांग्रेस को जीत दिलवाई थी वो 2004 तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे है।
2004 के बाद कृष्णा मनमोहन सिंह कैबिनेट में भी रहे हैं जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री का दायित्व संभाला इसके बाद वो महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके हैं।

 

LIVE TV