कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बेटे पर आई आफत, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेतानई दिल्ली। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (एफआईपीबी) ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट जारी किया है। ये नोटिस आईएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट में पेश न होने के कारण जारी किया गया है।

वहीं, कार्ती चिदंबरम लुकआउट नोटिस के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में पहुंच गए। मामले को सोमवार तक के लिए ​स्थगित कर दिया गया है।

बता दें कि कार्ती चिदंबरम पर आरोप है कि पी. चिदबंरम के कार्यकाल के दौरान फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) ने आईएनएक्स मीडिया के फंड को मंजूरी दी थी। इसमें कार्ती के साथ इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी का नाम भी शामिल था।

वहीं, उन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले में भी ईडी द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है। आरोप था कि वह वासन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से कथित तौर पर जुड़े हुए हैं। इस कंपनी से जुड़े कई विदेशी निवेशकों से करीब 2100 करोड़ रुपये लिए गए। वहीं, 162 करोड़ रुपये अलग से भी लिए गए।

आरोप है कि लेन देन में कार्ती चिदंबरम की कंपनी मैसर्स एडवांटेज स्ट्रेटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड सीधे तौर पर शामिल थी। इस कंपनी को इसमें करीब 45 करोड़ रुपए मिले थे।

LIVE TV