27 साल-यूपी बेहाल : यूपी फतह के लिए कांग्रेस की बस यात्रा आज से

कांग्रेसदिल्‍ली। उत्तर प्रदेश में सत्‍ता पाने को बेताब कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारियों के लिए शनिवार से बस यात्रा शुरु करने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी बस यात्रा को कांग्रेस मुख्‍यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। बस यात्रा को 27 साल, यूपी बेहाल नाम दिया गया है। बस यात्रा अपने पहले चरण में दिल्‍ली से कानपुर तक की होगी। इसके बाद अन्‍य चरणों में प्रदेश के अन्‍य हिस्‍सों को कवर किया जाएगा।

इस यात्रा में उत्तर प्रदेश चुनाव की कमान संभालने वाले पार्टी के तीनों वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, शीला दीक्षित और राज बब्बर शामिल रहेंगे। पहले चरण में यह बस यात्रा दिल्ली से कानपुर तक की होगी। करीब 568 किलोमीटर की यह यात्रा चार जिलों से गुजरेगी। इसमें चुनाव समिति के प्रमुख संजय सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर भी शामिल रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक टिकट की मंशा पाले बैठे दावेदारों से कहा गया है कि वे यात्रा के रूट में पड़ने वाले पड़ावों में स्वागत समारोह में कोई खसर न छोड़ें। जमकर बस यात्रा का स्‍वागत किया जाए। यह यात्रा पहले दिन गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा से होकर मुरादाबाद पहुंचेगी और यहीं विश्राम करेगी। संजय सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों में यह रामपुर, बरेली, हरदोई, कन्नौज और कानपुर को कवर करेगी।

 

LIVE TV