कांग्रेस की औकात नहीं कि वो अफ्सपा हटा लेः अमित शाह

उत्तराखंड। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है लेकिन इसके जारी होते ही विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल कांग्रेस के घोषणा पत्र में कश्मीर में सेना कम करने की बात कही गई है और अफ्सपा (AFSPA) हटाने की बात कही गई है। यही नहीं कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को खत्म करने की बात कही है।


इसी घोषणा पत्र पर प्रहार करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि, ‘राहुल बाबा की पार्टी की औकात नहीं है कि कश्मीर से AFSPA को हटा दे।’ बता दें कि अमित शाह ने यह बात उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

शाह ने कहा कि, “उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर का अलग प्रधानमंत्री हो, कांग्रेस पार्टी चुप बैठी है। कांग्रेस के एक नेता ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, कांग्रेस पार्टी चुप बैठी है। राहुल गांधी आप स्पष्ट करो कि क्या कांग्रेस पार्टी उनके इन बयानों पर उनके साथ है?”

ये दो बातें आपके रिश्ते को बनाएंगी मजबूत, कभी नहीं आने देंगी दूरियां

अमित शाह के इस बयान के बाद से कांग्रेस के घोषणा पत्र पर विवाद बढ़ना अब और लाजमी हो गया है। इसके अलावा कांग्रेस अब अपने आप को इस चुनावी घोषणा से घिरती नजर आ रही है।

LIVE TV