Movie Review: विद्या दमदार लेकिन क्लाइमेक्स कमज़ोर, ऐसी है ‘कहानी 2’

कहानी 2 फिल्म: कहानी 2

स्टारकास्ट : विद्या बालन, अर्जुन रामपाल, जुगल हंसराज, नैशा सिंह, टोटा रायचौधरी, अंबा सान्याल

डायरेक्टर : सुजॉय घोष

क्रिटिक रेटिंग:2.5/5

कहानी 2 फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी विद्या बालन के इर्द गिर्द घूमती है। विद्या फिल्म में कोलकाता के पास एक छोटे से शहर चंदनपुर में अपनी बेटी से साथ मस्त लाइफ बिता रही होती हैं। विद्या की बेटी चल फिर नहीं सकती, इसके बावजूद मां और बेटी खुश हैं। विद्या सिर्फ यह चाहती हैं कि उसकी बेटी मिनी फिर से चलने लगे। बेटी के इलाज के लिए विद्या उसे अमेरिका ले जाना चाहती है। इसी बीच उसकी बेटी किडनैप हो जाती है। उसके बाद विद्या का भी एक्सीडेंट हो जाता है जिसकी वजह से वह कोमा में चली जाती है। लेकिन बाद में विद्या को उसकी बेटी मिल जाती है। कैसे मिलती है,क्या होता है। ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी…

डायरेक्शन

डायरेक्टर सुजॉय घोष के निर्देशन में थोड़ी कमी रह गयी है जिसकी वजह से फिल्म का क्लाइमेक्स बोरिंग लगता है। वहीँ, कहानी से तुलना करें तो कहानी 2 कमज़ोर फिल्म लगती है।

एक्टिंग

विद्या बालन ने फिल्म में ज़बरदस्त एक्टिंग की है। उनकी एक्टिंग में कोई कमी नहीं है। वहीं, अर्जुन रामपाल की एक्टिंग भी सराहनीय है। इसके साथ ही विद्या को अर्जुन ने अच्छा सपोर्ट दिया है। इनके अलावा अन्य कलाकारों ने भी अच्छी एक्टिंग की है।

म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक दर्शकों को बांधने का काम करता है। ‘महरम’ सोंग ने रिलीज़ से पहले ही पॉपुलैरिटी गेन कर ली थी।

देखें या नहीं

अगर आप विद्या बालन के फैन हैं तो ये फिल्म आपके लिए बनी है। कमज़ोर स्क्रिप्ट की वजह से ये फिल्म आपको बोरिंग लग सकती है।

 

 

 

 

 

LIVE TV