कश्‍मीर में आतंकी हमला, सेना के दो जवान जख्‍मी

कश्‍मीर आजादी की 70वीं सालगिरह पर जम्मू-कश्‍मीर में आतंकियों ने हमला कर दिया है। यह हमला श्रीनगर के नौहाटा इलाके में किया गया है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : केरल के 21 युवाओं को आतंक की शिक्षा देने वाला उपदेशक गिरफ्तार

एएनआई के मुताबिक नौहाटा में दोनों ओर से गोलीबारी का दौर शुरू हो गया है। इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है।

यह हमला ऐसे वक्त किया गया है, जब खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्‍मीर पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि कश्‍मीर में प्रधानमंत्री सेना के जवानों का उत्साह बढ़ाएंगे। साथ ही देशविरोधी तत्वों से जंग पर भी बात होगी।

यह भी पढ़ें : आतंकी हमलों के लिए महिलाओं की फौज तैयार कर रहा है आईएसआईएस

बता दें कि एक दिन पहले पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाक सेना की ओर से फायरिंग की गई थी। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पाकिस्‍तान सेना गोलीबारी करके आतंकी घुसपैठ से ध्‍यान हटाना चाह रही थी। माना जा रहा है कि बॉर्डर में हई फायरिंग का फायदा उठाकर ये आतंकी नौहाटा तक पहुंचे हैं।

LIVE TV