कश्‍मीरियों को ‘भड़काने’ वाले अंग्रेजी अखबार पर बैन

कश्‍मीरियों को भड़कानेश्रीनगर। जम्मू-कश्‍मीर प्रशासन ने कश्‍मीर के एक अंग्रेजी अखबार के पब्लिकेशन पर रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि इस अखबार की खबरें सच नहीं दिखा रहीं, बल्कि कश्‍मीरियों को भड़काने में लगी हुई हैं। इससे कश्‍मीर के लोगों में भारत के प्रति गुस्सा पैदा हो रहा है।

कश्‍मीर रीडर नाम के इस अखबार का पब्लिकेशन दो दिन से बंद है। बीते रविवार को कश्‍मीर रीडर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। अखबार के संपादक हिलाल मीर ने बताया कि हमें किसी तरह की नोटिस नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन्हें जवाब देने का मौका तक नहीं दिया।

कश्‍मीरियों को भड़काने का आरोप

कश्‍मीर रीडर पर आरोप है कि यह ऐसी खबरें पब्लिश कर रहा है, जिसे पढ़कर लोगों में भारत के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है। आरोप यह भी है कि अखबार सही खबरों को तवज्जो नहीं दे रहा है।

इस अखबार पर बैन को लेकर कश्‍मीर के सबसे बड़े अखबार ग्रेटर कश्‍मीर ने भी विरोधी रुख अपना लिया है। ग्रेटर कश्‍मीर ने अपने संपादकीय में कश्‍मीर रीडर पर लगे बैन पर नाराजगी जताई है।

इससे पहले जुलाई महीने में कश्‍मीर में जब भारत विरोधी नारे लगे थे, तब भी प्रशासन ने तीन दिन तक अखबारों का प्रकाशन बंद करा दिया था।

LIVE TV