कश्मीर में सुरक्षाबलों से झड़प के दौरान युवक की हार्टअटैक से मौत

कश्मीरश्रीनगर| कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को पथराव कर रही एक भीड़ को सुरक्षाबलों द्वारा खदेड़ने के दौरान 25 वर्षीय एक युवक की हृदयाघात से मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा खदेड़े जाने के दौरान जावेद अहमद मीर (25) गिर पड़ा था, जिसके बाद उसे झेलम वैली कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बीच, दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षाबलों तथा पथराव कर रही भीड़ के बीच झड़प में कम से कम 12 लोग घायल हो गए।

प्रशासन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन के मद्देनजर एहतियान श्रीनगर तथा पुलवामा जिले के पंपोर में प्रतिबंध लगा दिए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “श्रीनगर और पंपोर में शुक्रवार को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंध लगाए गए।”

श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार को लगातार 15वें दिन नमाज अता नहीं की गई।

घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद की वजह से लगातार 106वें दिन भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

हालांकि, प्रदर्शनों और बंद की तीव्रता घटी है।

श्रीनगर और अन्य स्थानों पर कई निजी वाहनों की सड़कों पर आसानी से आवाजाही हो रही है।

हालांकि, घाटी में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय सहित शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।

प्रशासन ने आठवीं, 10वीं और 12वीं की कक्षा की परीक्षाएं नवंबर में कराने का ऐलान किया है, लेकिन छात्र परीक्षाएं देने के इच्छुक नहीं हैं। उनका कहना है कि घाटी में फैली इस अशांति से उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई है।

गौरतलब है कि हिजबुल के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में मारे जाने के एक दिन बाद घाटी में नौ जुलाई से शुरू अशांति में अब तक कम से कम 92 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

LIVE TV