कश्मीर में इन 5 महीनों में जवानों ने मार गिराए 101 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑलआउट और तेज हो गया है. कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकी ढेर हुए हैं. पिछले पांच महीने में आतंकियों पर सुरक्षाबलों का जमकर कहर टूटा है. इन पांच आतंकियों के खात्मे के साथ ही घाटी में इस साल अब तक 101 आतंकी मारे जा चुके हैं.

कश्मीर

पिछले पांच महीने में मारे गए आतंकियों में 25 विदेशी और 76 स्थानीय आतंकवादी शामिल हैं. यह आतंकी जैश ए मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. जम्मू कश्मीर के त्राल में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हुए जिसमें एक विदेशी और एक स्थानीय आतंकी शामिल है. त्राल में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

वहीं पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले में शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन जारी रहा. आतंकवादियों के मौजूद होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

नई पॉलिसी के तहत अब मनमाने तरीके से इजाफा नहीं कर सकेंगे प्राइवेट स्कूल

सर्च अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों की पहचान नौपोरा पाईं पुलवामा निवासी आबिद मंजूर माग्रे उर्फ सज्जू टाइगर और उरमुल्ला लस्सीपुरा पुलवामा निवासी बिलाल अहमद भट्ट के रूप में हुई है.

LIVE TV