कश्मीर के मुद्दे पर भिड़े बाप-बेटी : पिता ने देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का लगाया आरोप तो बेटी ने बताया अत्याचारी

जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद और उनके पिता अब्दुल आर. शोरा के बीच घमासान लगातार जारी है। एक ओर जहां पिता ने शोरा पर कश्मीर को लेकर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्ततार और अलगाववादियों से धन लेने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है, तो वहीं बेटी शेहला ने इन आरोपों का खंडन किया है। इसी के साथ उन्होंने मांग की है कि वह(अब्दुल आर. शोरा) घरेलू हिंसा करने वाला और पत्नी को पीटने वाला इंसान है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम इस व्यवहार के खिलाफ चुप नहीं रहेंगे।

आपको बता दें कि सोमवार को शोरा ने अपनी बेटी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। जबकि इन आरोपों पर शेहला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शेहला ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि घरेलू हिंसा के मामले में शिकायत के बाद ही कोर्ट ने पिता के घर में प्रवेश पर रोक लगाई है। इसी के साथ शेहला ने 17 नवंबर का कोर्ट का आदेश भी ट्विटर पर साझा किया है।

ज्ञात हो कि शेहला रशीद के पिता की ओर से सोमवार को जम्मू के पुलिस महानिदेशक को एक भेजे गये शिकायत पत्र की प्रति दिखाई थी। जिसमें उन्होंने बेटे शेहला पर आईएएस के टॉपर रहे शाह फैसल के साथ मिलकर कश्मीर में हुर्रियत जैसी नई तंजीम खड़े करने के प्रयासों का आरोप लगाया था।

LIVE TV