जन्नत का कर रहे हैं इंतजार तो यहां आइए, धरती का ये नायाब नजारा बना देगा दीवाना

कश्मीरठंड के मौसम में कश्मीर से बेहतर जगह कोई नहीं है. कश्मीर की शानदार खूबसूरती और बेमिसाल मौसम का नजारा किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देगा. कश्मीर एक बार फिर से पर्यटकों से गुलजार होता जा रहा है और सभी यही चाहेंगे कि यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहे.

बर्फबारी के मौसम में टूरिस्ट का जमावड़ा लगा रहता है. यहां मौसम जब अपना मिजाज बदलता है तो बर्फ की चादर बिछ जाती है. बर्फबारी का खूबसूरत नजारा जन्नत का अहसास कराएगी.

यहां बर्फबारी के साथ टूरिस्ट बर्फ के गोलों के साथ खेलने का मजा उठाते हैं. लोगों को अपनी यादों को अपने कैमरे में कैद करने का सुनहरा मौका भी है.

कश्मीर की फेमस जगह

कश्मीर से आतंकवाद का नाम भी जुड़ा है. जिसकी वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.  हमारे जवान हर हाल में कश्मीर की सुरक्षा के लिए तैयार रहते हैं.

यहां कई ऐसी जगह हैं, जिनकी सैर की जा सकती है. इन जगहों में डल झील, शंकराचार्य मंदिर, हज़रतबल मस्जिद, जामा मस्जिद, खीर भवानी मंदिर, चेत्ती पदशाही, सोनमर्ग, निशात बाग़, शालीमार बाग़, चश्मा ए शाही, अमरनाथ, नसीम बाग़, इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप उद्यान, अंचार झील, हरि पर्वत क़िला, हरवान बाग़, दाचीगम राष्ट्रीय उद्यान, परी महल, मानसबल झील, नागिन झील, लेह, लेह महल, शंकर गोम्पा, अलची गोम्पा, थिक्सी गोम्पा, शांति स्तूप, अनंतनाग, मार्तण्ड सूर्य मंदिर, पहलगाम, तुलियन झील, चंदनवाड़ी, बाईसरन, ऐशमुकाम, अरू घाटी, बेताब घाटी, अचबल, कुकरनाग, डक्सुम और वेरीनाग का नाम शामिल है.

 

 

LIVE TV