कल 1 घंटे में लांच होंगे MI के 20 नए प्रोडक्ट, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी लगातार अपने नए प्रोडक्ट लांच कर रही है। पहले कंपनी ने Redmi Note 7, Redmi 7, Mi नोटबुक और Mi एयरडॉट्स वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए।

फिर हाल ही में Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज, Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और Mi 2-इन-1 USB केबल लॉन्च किए गए। इसके बावजूद कंपनी फिलहाल रुकने के मूड में नहीं है।

शाओमी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक टीजर जारी किया है, जिससे बड़े इवेंट होने का अंदाजा लग रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी 1 अप्रैल को एक बड़ा लॉन्चिंग इवेंट ऑर्गनाइज़ कर सकती है। जिसमें 20 प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग होने की उम्मीद है।

चीन की कंपनी शाओमी फिलहाल मोबाइल के साथ-साथ कई तरह के प्रोडक्ट्स बेच रही है। जिसमें ईयरफोन, स्पोर्टशूज़ जैसी कई स्मार्ट और स्पोर्टी चीज़ें शामिल हैं। चीन में तो कंपनी मुख्यतः कई होम एप्लाइसेंस बेचती है। वीबो पर जारी टीजर के मुताबिक इस इवेंट में 20 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं और ये नए प्रोडक्ट्स हो सकते हैं।

चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi चीन के प्रेसिडेंट वांग चुआन 55 मिनट में 20 प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेंगे। यानी दूसके शब्दों में कहें तो हर 3 मिनट में एक प्रोडक्ट लॉन्च किया जाएगा। वीबो पर जारी टीजर से उन सारे प्रोडक्ट्स कैटेगरी का अंदाजा लग रहा है, जिन्हें 1 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

Elections 2019: बीजेपी ने इस राज्य के 4 उम्मीदवार के नाम किए फाइनल, देखें लिस्ट

टीज़र में देखने से पता चलता है कि 1 अप्रैल को लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स में सनग्लास, पावर बैंक्स, VR हेडसेट, लैपटॉप, सूटकेस, थर्मामीटर, वॉकी-टॉकी और सबसे आश्चर्यजनक एक रॉकेट भी शामिल है। साथ ही यहां एक ‘ROY’ लोगो भी है, जिससे ये पता चलता है कि लिमिटेड एडिशन Mi 9 Roy Wang वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल जहां तक रॉकेट की बात है तो ये किसी अन्य प्रोडक्ट के लिए संकेत भी हो सकता है।

LIVE TV