कल से बंद नहीं होंगे 500 के पुराने नोट, नया फैसला आज से लागू

500 के पुराने नोटनई दिल्ली। नोटबंदी पर लगातार नए-नए फैसलों से जनता की परेशानी की वजह बन रही मोदी सरकार ने फिर नया कदम उठाया है। बीते दिनों सरकार ने ऐलान किया था कि 500 के पुराने नोट 2 दिसंबर से नहीं चलेंगे। यूं तो ये नोट आठ नवंबर से ही बंद कर दिए गए हैं, लेकिन दवा दुकान, पेट्रोल पम्प, गैस आउटलेट, हवाई यात्रा, टोलप्लाजा और एलपीजी के लिए इनके इस्तेमाल की व्यवस्था की गई थी।

सरकार ने कहा था कि दो दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से इन जगहों पर भी 500 के नोट नहीं चलेंगे। गुरुवार को वित्त मंत्रालय की ओर से आए बयान में इसकी पुष्टि भी कर दी गई। लेकिन मंत्रालय ने खुद माना कि हर विशेष जगह ये नोट फिलहाल बंद नहीं किए जाएंगे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दवा दुकान, पेट्रोल पम्प, गैस आउटलेट, हवाई यात्रा और टोलप्लाजा पर तो 500 के नोट 2 दिसंबर की आधी रात से बंद हो जाएंगे, लेकिन एलपीजी सेंटर्स पर इन नोटों का इस्तेमाल जारी रहेगा।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी हुए इस बयान के बाद कम से कम एलपीजी का इस्तेमाल करने वालों को 500 का पुराना नोट खपाने का मौका मिल जाएगा।

LIVE TV