कल पीएम मोदी करेंगे अटल बिहारी बाजपेई की मूर्ति का अनावरण, तैयारियों में जुटा प्रशासन

रिपोर्ट- उमेश मिश्रा

लखनऊ – राजधानी लखनऊ में कल पीएम नरेन्द्र मोदी लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 25 फिट मूर्ति का अनावरण करेंगे ।

पीएम के दौरे को लेकर पूरा पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। हजरतगंज के पुरे इलाके में चाक चौबंद व्यवस्था के इंतजाम किये जा रहे है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी एसके भगत और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी पुलिस अधिकारियो और पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस ब्रीफिंग की ।

पुलिस लाइन में हुई इस ब्रीफिंग में यूपी के कई जिलो के पुलिसकर्मी भी शामिल हुए । ब्रीफिंग के दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि किसी स्थिती में पीएम के दौरे के दौरान कोई कानून व्यवस्था प्रभावित नही होनीि चाहिये।

साथ ही लोकभवन में इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल रखने वा बैग रखने पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही ट्रैफिक डायवरजन से लेकर सभी पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए है ।

NRC और CAA के विरोधः लोकदल ने भाजपा और सपा पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप

ताकि पीएम मोदी के दौरे के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना होने पाए ।गौरतलब है कि 6 दिन पहले ही लखनऊ में कई जगह हिंसा हुई है ऐसे में प्रशासन के लिए पीएम का ये दौरा किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है ।लिहाजा पूरा प्रशासनिक अमला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है ।

LIVE TV