कर्मचारी भी टाटा स्टील खरीदने की लाइन में

tata-steel_56b05abb3fd66एजेंसी/ जब से टाटा स्टील ने अपने ब्रिटिश कारोबार को बेचने का एलान किया है तब से नए-नए खरीददारों के नाम सामने आ रहे है. अब यह बात सामने आ रही है कि टाटा के इस प्लांट को खरीदने के लिए टाटा स्टील यूके के ही वरिष्ठ कर्मचारियों व अधिकारी आगे आए है. बताया जा रहा है कि टाटा के इस कारोबार को खरीदने के लिए इन्हे यहाँ 10 करोड़ पौंड यानि 950 करोड़ रुपये की नकदी की जरूरत लगना है.

गौरतलब है कि इसी हफ्ते में टाटा से करीब 190 खरीददारों ने संपर्क किया है. बताया जा रहा है कि जो लोग इसे खरीदने की इच्छा जाता रहे है उनका नेतृत्व स्टुअर्ट विल्की के द्वारा किया जा रहा है. साथ ही जानकारी में यह भी बता दे कि विल्की टाटा स्ट्रिप प्रोडक्ट के एमडी के तौर पर कार्यरत हैं.

इससे पहले ही यह जानकारी भी सामने आई थी कि भारतीय मूल के बिजनेसमैन संजीव गुप्ता की अगुआई वाला लिबर्टी हाउस ग्रुप भी स्टील प्लांट को खरीदने की रुचि जता चुका है. जबकि यह भी सुनने में आ रहा है कि टाटा स्टील के द्वारा पहले ही अपना लांग प्रोडक्ट यूरोप बिजनेस निवेश फर्म ग्रेबुल को बेचा जा चूका है.

LIVE TV