असिस्‍टेंट और जूनियर इंजीनियर पदों पर वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

कर्नाटक लोक सेवा आयोगबंगलौर। कर्नाटक लोक सेवा आयोग (केपीएससी) ने 889 असिस्‍टेंट और जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 22 जून से 22 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। केपीएससी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – असिस्‍टेंट और जूनियर इंजीनियर।

योग्‍यता – बीटेक या डिप्लोमा।

स्थान – कर्नाटक।केपीएससी भर्ती,केपीएससी

अंतिम तिथि – 22 जुलाई 2017

आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट – http://www.kpsc.kar.nic.in/

यह भी पढ़ें – एकता कपूर सालों से रखती हैं रोज़ा, बताया अपने काम नज़रिया

कुल पद – 889 पद

पद का नाम

Post name          Vacancy               Salary

Assistant Engineers (Civil)            527 posts             Rs 22800-43200

Assistant Engineers (Mechanical)             73            posts    Rs 22800-43200

Junior Engineer (Civil)    246 posts             Rs 17650-32000

Junior Engineer (Mechanical)     43 posts               Rs 17650-32000

योग्यता विवरण

असिस्‍टेंट इंजीनियर पद के लिए – आवश्यकता के अनुसार सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हो या मान्यता प्राप्त संस्थान से एक डिप्लोमा प्रमाण पत्र इंजीनियर्स के पार्ट्स ए और बी के रूप में एएमआईई धारक होना चाहिए।

जूनियर इंजीनियर पद – प्रकरण के रूप में आवश्यकता के अनुसार सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर्नाटक में तकनीकी शिक्षा विभाग से होना चाहिए।

आवेदन शुल्क – केपीएससी भर्ती,केपीएससी

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवार लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 22 जून से 22 जुलाई 2017 तक वेबसाइट http://www.kpsc.kar.nic.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 22 जून 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -22 जुलाई 2017

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV