कर्नाटक चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर राहुल द्रविड़ नहीं दे सकेंगे वोट, ये है वजह…

चुनाव: भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान और कर्नाटक चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर राहुल द्रविड़ 18 अप्रैल को होने वाले मतदान में वोट नहीं डाल पाएंगे. ये काफी हैरान कर देने वाला मामला है क्योंकि एक ओर कर्नाटक चुनाव आयोग राहुल द्रविड़ के सहारे लोगों से वोट डालने की अपील कर रहा है, वहीं वह खुद वोट नहीं डाल पाएंगे.

इसका कारण बताया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था और बाद में उसको शामिल भी नहीं किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए राहुल द्रविड़ खुद जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने वोटर लिस्ट में फिर से नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 जमा ही नहीं कराया.

राहुल द्रविड़ के भाई विजय ने फॉर्म 7 जमा कराया. फॉर्म 7 का इस्तेमाल वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए किया जाता है. ये तब किया गया था जब राहुल द्रविड़ आरएमवी एक्सटेंशन में अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे. इससे पहले राहुल द्रविड़ इंदिरानगर में रहते थे जो शांतिनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति समेत 20 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

मैथिकेरे सब डिवीज़न के एईओ (सहायक निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि उनके अधिकारियों ने दो बार राहुल द्रविड़ के नए घर का दौरा किया था, लेकिन उन्हें किसी से मिलने की अनुमति नहीं मिली. अधिकारियों को बताया गया कि राहुल द्रविड़ विदेश में हैं और वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जाने को लेकर उनको कोई जानकारी नहीं है.

चुनाव के नियम के मुताबिक, परिवार का कोई भी सदस्य नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 जमा करा सकता है, लेकिन फॉर्म 6 को वही जमा करा सकता है जिसका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ना है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ को इसके बारे में जानकारी 16 मार्च को मिली. 16 मार्च ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की आखिर तारीख थी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि द्रविड़ ने स्वेच्छा से अपना नाम हटाया और एक नए घर में जाने के बाद अपना नाम शामिल करना भूल गए. कानूनी रूप से अब उनका नाम शामिल करना संभव नहीं है. चुनाव आयोग एक या दो दिन में एक आधिकारिक बयान देगा.

LIVE TV