कर्णाटक में लागू हुई धारा 144, सभी स्कूल कॉलेजों में आज रहेगा अवकाश

देश में तीजी से फैल रही नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग अब भयावह हो गयी. कहीं विरोध के बाद माहौल शांत हो गया है तो कहीं अभी भी शांति बिगड़ने के हालात बने हुए हैं. नागरिकता कानून के विरोध को देखते हुए आज सुबह 6 बजे से पूरे कर्णाटक में धारा 144 को लागू कर दिया गया है. इसकी समय सीमा शनिवार रात 12 बजे तक रहेगी.

कर्णाटक में लागू हुई धारा 144

कर्णाटक में धारा 144 लागू-

आपको बता दें कि कर्णाटक में आज नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विभिन्न मुस्लिम संघटनों और वामपंथी दलों द्वारा बंद का आवाहन किया गया है. जिसको देखते हुए पूरे कर्णाटक में आज सुबह 6 बजे से ही धारा 144 लागू कर दी गयी है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ऐसे में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है.

दस्तावेज सत्यापन में देरी से नाराज UPSSSC अभ्यर्थियों ने किया धरना प्रदर्शन

सभी स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद-

जिसके बाद बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा, अगले 3 दिनों के लिए गुरुवार की सुबह 6 बजे से ग्रामीण जिले सहित पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लागू की जाएगी. कलाबुरागी उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूल और कॉलेज 19 दिसंबर को बंद रहेंगे.

LIVE TV