कर्जमाफी : भुखमरी से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने जारी की पहली किश्त

कर्जमाफी की मांगनई दिल्ली। सूरज की बढ़ती तपिश को झेल रहे किसानों को बड़ी राहत मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को मदद देने की घोषणा के है। बता दें दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 18 दिनों से कर्जमाफी की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।

कर्जमाफी की मांग पूरी, अनुदान जारी

भीषण सूखे और अकाल से जूझ रहे तमिलनाडु और कर्नाटक के किसानों के लिए केन्द्र सरकार ने 1712.10 करोड़ जारी कर दिया है। जबकि सूखे से निपटने के लिए कर्नाटक को 1235.52 करोड़ रुपये दिये गये हैं।

हालांकि किसानों के लिए ये रकम काफी कम हैं। वे अपनी मांग में सरकार से 40 हज़ार करोड़ का पैकेज मांग रहे थे।

ख़बरों के मुताबिक़ केन्द्र सरकार ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड से दोनों राज्य सरकारों को मदद देने का ऐलान किया है।

बता दें तमिलनाडु के किसान इन दिनों दशक के सबसे भयानक सूखे का सामना कर रहे हैं। इस साल यहां दक्षिण-पश्चिमी मानसून और पूर्वोत्तर मानसून 60 फीसदी तक ही रहा था।

इस वजह से यहां पानी की गंभीर कमी पैदा हो गयी। नदियां, तालाब सूख गये। किसान नयी फसलें लगा नहीं पा रहे और कर्ज में डूब गये।

इससे पहले इन किसानों के समर्थन में शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जंतर मंतर पहुंचे थे और किसानों की मांग को समर्थन दिया था।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि मोदी तमिलनाडु के सूखा प्रभावित किसानों का अपमान कर रहे हैं।

राहुल ने कहा कि पीएम उद्योगपतियों की कई मांगे मान चुके हैं। उनके कर्जे माफ कर चुके हैं लेकिन किसानों के राहत पैकेज को वो मान नहीं रहे हैं।

वहीं शनिवार (1 अप्रैल) को डीएमके नेता स्टालिन और वामपंथी नेता डी राजा भी किसानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे थे और किसानों को जल्द से जल्द राहत पैकेज देने की मांग की थी।

तमिलनाडु के इन किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा गुरुवार को संसद में भी उठा था। केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में सदस्यों को बताया कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है, और इस संबंध में जल्द कुछ फैसला लेगी।

आखिरकार सरकार ने इन किसानों की मदद करने का फैसला लिया और शनिवार को उनके लिए फंड जारी किया गया।

LIVE TV