करेंसी ने कराई किरकिरी, नहीं हो पा रहा मिलन

करेंसीलखनऊ। पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले ने शादी के घर में टेंशन बढ़ा दी है। किसी को कपड़ों की खरीदारी की टेंशन है तो किसी को ज्वेलरी की दरकार। दूल्हा-दुल्हन भी सुबह से शाम तक बैंकों की लाइन में दिन गुजार रहे हैं। ऐसे में शादियों की तैयारियों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। पर्याप्त करेंसी उपलब्ध ना होने से लोग इधर- उधर भटक रहे हैं। कुछ लोगों ने करेंसी की वजह से अपने बजट को पहले से कम कर दिया है।

करेंसी की कमी के चलते आ रही परेशानी

लखनऊ के निवासी सुरेश साहू के घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। बेटी सोनल की शादी के लिए मां विमला और छोटी बेटी सोनम दिन रात तैयारियों में जुटी हैं। मां का कहना है कि बेटी की शादी को लेकर काफी खुश हैं, लेकिन शादी की तैयारियों के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। 1000- 500 के पुराने नोट बंद होने से बहुत परेशानी हो रही है।

शादी के लिए गेस्ट हाउस बुक कराना है, लेकिन गेस्ट हाउस वालों ने 500 और 1000 के पुराने नोट लेने से इंकार कर दिया है। कैटर्स भी एडवांस की डिमांड कर रहे हैं । सोनम ने बताया कि कपड़े, ज्वैलरी सभी कुछ लेना है, लेकिन सभी जगह छुट्टे ही डिमांड की जा रही है। सिर्फ ये ही नहीं अभी शॉपिंग करनी है। वहां भी फुटकर धनराशि ही चाहिए होगी।

कई जगह करनी पड़ी कटौती

कुछ ऐसा ही हाल भूपेंद्र सिंह का है। उनके बेटे सुमित सिंह की जल्द ही शादी होने वाली है। अपने बेटे की शादी कोई कमी नहीं रखना चाहते, लेकिन करेंसी को लेकर काफी समझौता करना पड़ा। बताया कि कार्ड छपवाने से लेकर खाने के आइटम तक में कटौती करनी पड़ी है। खाने के कई स्टॉल लगने थे, लेकिन करेंसी चेंज की वजह से इसमें भी कटौती करनी पड़ी। इसके लिए वह प्रधानमंत्री के अचानक लिए फैसले से थोड़ा निराश हैं।

 

LIVE TV