इस करवाचौथ पर मिलेगा सौ व्रतों का वरदान

करवाचौथकरवाचौथ के दिन सभी शादीशुदा औरतें अपने पति की लंबी आयु के लिए यह निर्जल व्रत रखती हैं. इस शुभ दिन सभी औरतें चंद्रमा की पूजा कर अपने व्रत को पूरा करती हैं. इस दिन कुंवारी लड़कियों के लिए गौरी पूजन का विशेष महत्व होता हैं. लेकिन ये व्रत इस बार विशेष फलदायी होगा. सौ साल के बाद करवाचौथ का ऐसा महासंयोग बना है.

यह भी पढ़ें; मजाक ने बदल दी जिंदगी, बन गईं रिवॉल्वर दादी

ज्योतिषों के अनुसार 2016 में करवाचौथ का व्रत रखने से 100 व्रतों का वरदान प्राप्त होगा. न केवल पति की उम्र लंबी होगी बल्कि संतान सुख भी प्राप्त होगा.

इस साल रोहिणी नक्षत्र, बुधवार, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं गणेश चतुर्थी का संयोग इसी दिन है जो ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत अच्छा माना जाता है. गणेश जी की पूजा का भी विशेष महत्व रहेगा. चंद्रमा स्वयं, शुक्र की राशि वृष में उच्च के होंगे. बुध स्वराशि कन्या में और शुक्र व शनि एक ही राशि में विराजमान होंगे.

करवाचौथ पर मजबूत संबंध

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी शुक्र प्रेम का परिचायक है. इस दिन शुक्र ग्रह, मंगल की राशि वृश्चिक में है, जिससे प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे.

मंगलवार को रात 11 बजे तक तृतीया तिथि रहेगी.

इसके बाद से चतुर्थी तिथि आरंभ होकर बुधवार की सायं  7.33 बजे तक रहेगी.

LIVE TV