करवाचौथ तो सिर्फ नाटक, बाकी दिनों में जूते, चप्पल, बेलन से पीटे जाते हैं पति

करवाचौथ नई दिल्ली। करवाचौथ के दिन एक हैरान करने वाली खबर आई है। पत्नियों के प्रति अत्याचार के मामले तो आपने सुने होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि घरेलू हिंसा के शिकार भारत में पत्नियों से ज्यादा पति होते हैं। जी हां ये बिल्कुल सच है। यूएन के करवाए गए एक अध्ययन में पतियों पर हुए घरेलू हिंसा के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि इजिप्ट में घरेलू हिंसा के तहत सबसे ज्यादा पति पीटे जाते हैं। इस श्रेणी में दूसरा नाम यूके का है और तीसरा नंबर भारत का है।

यह भी पढ़ें: पेरिस मोटर शो में दिखा आतंकवाद का डर

इन चौकाने वाले नतीजों को देख कर पता चलता है कि हमारे देश में पति कितने सताए हुए हैं। और अफसोस की बात तो ये है कि उनके पास खुद के बचाव के लिए कोई ठोस कानून भी नहीं है। आंकड़ों से पता चला है कि पतियों को मारने के लिए पत्नियां पिन, बेलन, बेल्ट, जूते और किचन के अन्य सामानों का इस्तेमाल करती हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर पर बीजेपी का संग्राम, सभी देने में लगे चुनावी लॉलीपॉप

यहां कुछ लोगों को सुनने में यह मजेदार लग सकता है, लेकिन भारत इस हिंसा में तीसरे स्थान पर है।

LIVE TV