अन्ना के दूसरे चेले ने दिखाए तेवर, केजरीवाल से पूछा- कब तक मुंह छुपाते घूमोगे?

करप्शननई दिल्ली। आप नेता कुमार विश्वास ने करप्शन के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। विश्वास ने कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसलूकी और हाथापाई को लेकर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियों में उन्‍होंने पीएम मोदी द्वारा श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए सराहना की।

वहीं दूसरी तरफ, दिल्‍ली सीएम केजरीवाल ने शनिवार को विश्‍वास के इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- ”बहुत शानदार वीडियो। अंदर तक हिला देता है। जरूर देखें।”

विश्‍वास ने इस वीडियो मैसेज में कश्मीर में जवानों की पिटाई मामले में कहा, ”मुझे एक वीडियो ने बहुत परेशान किया। कश्मीर में चुनाव के लिए गए हमारे जवान सड़क पर जा रहे हैं। वहां कुछ लफंगे उन्हें गालियां दे रहे हैं, धक्के मार रहे हैं। दो दिन से बैचेनी है कि इस पर क्या किया जाए।”

”केंद्र और राज्य में एक जैसी सरकार होने के बाद भी हिंदुस्तान के एक बेटे पर लफंगा हाथ कैसे उठा देता है। 7% वोटिंग के सिर्फ दो ही वजह हो सकती हैं या तो वहां के लोग अलगावादियों से डरते हैं या फिर उन्हें हमारे डेमोक्रेटिक सिस्टम पर भरोसा नहीं।”

कुमार विश्वास ने पीएम मोदी पर कहा, ”अगर कोई पार्टी राष्ट्रवाद का जिक्र करके केंद्र की सत्ता में आएगी और कुछ नहीं करेगी तो उससे सवाल पूछे ही जाएंगे।”

दिल्ली सीएम केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहते हैं, ”अगर कोई पार्टी करप्शन को खत्म करने का वादा कर सरकार बनाती है और खुद के लोगों पर करप्शन के आरोप लगेंगे तो आपके मौन साध लेने पर लोग सवाल पूछेंगे ही।”

विश्वास ने आम लोगों से भी सवाल किया, ”क्‍या हम कुछ देर के लिए अपनी पार्टी-नेताओं की चापलूसी और उनके घेरे से बाहर आकर सोच सकते हैं। हम अपने रहनुमाओं पर फिदा हैं।।। मोदी-मोदी, अरविंद-अरविंद, राहुल-राहुल हमें पता नहीं हैं कि मोदी, अरविंद, राहुल, योगी सिर्फ 5, 10 या ज्यादा से ज्यादा 25 साल के लिए हैं। लेकिन देश का इतिहास 5000 साल पुराना है। हमारे बाद भी हजारों साल तक बना रहेगा।”

कुलभूषण पर बोले विश्वास

उन्होंने कहा कि हमारा एक बेटा पाकिस्तान में बंद है। उसे फांसी की सजा सुनाई गई है। हम सोशल मीडिया, सड़क से लेकर संसद तक में गुस्सा दिखा रहे हैं। यूएन से कह रहे हैं कि पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर दो। क्यों, आपने कर दिया? सरकार पहले ऐसा करें। हमने तो उसे MFN दर्जा दे रखा है। कलेजे पर हाथ रखकर सोचिए कि आप में से कितने लोग जो पाकिस्तान से प्याज नहीं आने पर भूखे मर जाएंगे या कपास नहीं आने पर ठंड में मर जाएंगे। सरकारें किसी पार्टी की नहीं देश की होती।”

कुमार ने बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव के खाने के क्वालिटी वाले वीडियो और आर्मी में बडी (सहायक) सिस्टम की निंदा की।

वहीं, कुमार ने मोदी और मुरली मनोहर जोशी की तारीफ करते हुए कहा, “जोशी जी देश के बड़े विचारक हैं। उन्होंने कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए यात्रा की थी। मोदी ने उसकी तैयारी की थी। मुझे बहुत अच्छा लगा।”

LIVE TV