करप्शन ऑफिसर बन औरत से मांगे 50 हज़ार, लेकिन बदले में मिला ये की होश आ गए ठिकाने !…

जमशेदपुर की एक सड़क. दिन का समय. चिलचिलाती धूप. एक औरत यूनिफार्म में चुपचाप खड़ी है. उसके सामने एक दूसरी महिला एक आदमी को उसके शर्ट के कॉलर से पकड़ती है.

उसे सड़क पर खींचती हुई ले जाती है. फिर अपनी चप्पल उतारती है और दे दना दन उसे कूटने लगती है. कुछ देर बाद आदमी को एक गाड़ी में बैठा दिया जाता है और वहां से ले जाया जाता है. औरत अपनी चप्पल वापस पहन लेती है और वहां से चली जाती है.

नहीं, ये किसी फ़िल्म की शूटिंग का सीन नहीं है.

दरसल उस आदमी ने एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी का ऑफिसर बनकर महिला से 50 हज़ार रुपए मांगे थे. कुछ समय बाद महिला ने आदमी को फ़ोनकर मिलने के लिए बुलाया.

ये कहा कि वो पैसे मिलकर देगी. पर उसका प्लान कुछ और था. महिला को पता चल गया था कि उसे ठगा जा रहा है. उसने आदमी को पकड़वाने की ठानी. मिलने के लिए भी इसीलिए बुलाया ताकि उसे पकड़वा सके.

जमशेदपुर में मैंगो नाम की एक जगह है. वहां सीसीटीवी लगे हैं. उससे मिली फुटेज में एक आदमी उस नकली एसीबी ऑफिसर को सड़क पर लकड़ी से पीट रहा है.

15 साल की लड़की ने क्रिकेट में कर दिया ये कमाल, सभी हैं हैरान ! जानें ऐसा क्या किया …

महिला ने आरोप लगाया था कि एक बहरुपिये ने एसीबी ऑफिसर बनकर उससे 50 हज़ार मांगे थे. उसने वादा किया था कि वो महिला की फैमिली प्रॉब्लम का जुगाड़ निकाल लेगा. आदमी के पास बाकायदा नकली आईडी कार्ड्स भी थे.

फ़िलहाल आदमी पुलिस की हिरासत में है और वो उससे पूछताछ कर रहे हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी ने सरकारी अफ़सर बनकर मासूम लोगों को लूटने की कोशिश की है. ऐसा होता आया है. लोग भी नकली कागज़ात देखकर बेवकूफ़ बन जाते हैं.

अगर कोई सरकारी अफ़सर बनकर आपसे पैसों की मांग करे तो थोड़ा सतर्क हो जाइए. इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दीजिए, नहीं तो, आप भी एक स्कैम का हिस्सा बन सकती हैं.

 

LIVE TV