कम जोखिम में मिलेगा बड़ा मुनाफा, जानें क्या है तरीका

पैसों के निवेशनई दिल्ली । पैसों के निवेश को लेकर हमारे अंदर कई तरह की भावनाएं होती हैं, लेकिन अकसर पैसों को लेकर डर एक आम बात है।

हमारे निवेश में कहीं नुकसान ना हो जाए, कही हमारे पैसे डूब ना जाएं। इस तरह के डर के चलते आप ना ही सही निवेश कर पाते हैं ना ही अपनी मेहनत की कमाई को, दोगुना करने का मौका देते हैं।

आईए जानते है किस तरह कम जोखिम के साथ आप पा सकते है ज्‍यादा मुनाफा :-

डर और लालच निवेश के मामले में दो अहम भावनाएं है। लालच के कारण लोग ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली नहीं करते है। तो वहीं कुछ लोग डर के कारण लोग गिरावट में निवेश नहीं करते है। हालांकि निवेश करते समय डर की भावना होना कोई गलत बात नहीं होती है। डर के कारण निवेशक को अपनी जोखिम क्षमता समझने में मदद मिलती है। पैसे डूबने के डर से निवेशक बेहतर डायवर्सिफिकेशन कर सकते हैं। महंगाई के डर के कारण निवेशक बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग भी कर सकते हैं।

अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एसआईपी के जरिए निवेश करना शुरु करें। साथ ही बैलेंस फंड या लार्ज कैप फंड में भी निवेश कर सकते है। जिसके लिए आप एसबीआई बैलेंस फंड, एसबीआई ब्लूचिप लार्ज कैप फंड और एचडीएफसी बैलेंस फंड चुन सकते है।  वहीं अपने कार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिडकैप या मल्टीकैप फंड में निवेश करें।

कम उम्र से निवेश शुरू करने का फैसला सही है। एचडीएफसी टॉप 200 फंड अच्छा है, उसमें बने रहने की सलाह होगी और बिड़ला एसएल फ्रंटलाइन इक्विटी फंड भी अच्छा है जिसमें निवेश जारी रख सकते है। अपने निवेश को लक्ष्यों के साथ जोड़ें ताकि आप बेहतर रिटर्न कमा सके। जिसके लिए कोटक सेलेक्ट फोकस, मिरे इमर्जिंग ब्लूचिप फंड और फ्रैंकलिन प्राइमा फंड में निवेश कर सकते है।

LIVE TV