कम्‍प्‍यूटर पर डाल दीजिये यह रेत बहुत काम आएगी

कम्प्यूटर पर रेतयूं तो आप अपने कम्प्यूटर पर रेत और धूल-मिट्टी पड़ने से बचाते हैं, पर क्या होगा जब कम्यूटर पर शोध करने वाले ही उस पर रेत थोपने लगें। हैरान रह गए न! जान लीजिये कि यह कोई मामूली रेत नहीं है। रेत की तरह दिखने वाली यह चीज सिलिकॉन डाइऑक्‍साइड की नैनो-पार्टिकल परत चढ़ी हुई हाई इलेक्ट्रिक कॉन्‍सटेंट पॉलीमर है। ये पॉवर हंग्री इले‍क्‍ट्रॉनिक डिवाइस को ठंडक प्रदान करने में सहायक होती है।

कम्प्यूटर पर रेत एक शोध

वैसे तो सिलिकॉन डाइऑक्‍साइड, अपने आप ठंडक नहीं ही पहुँचाती है। लेकिन, नैनो-स्‍केल मैटेरियल की परत चढ़ी हुई विशेष सतह वाली यह रेत, ठंडक पहुँचाती है।

इसके पीछे छुपे भौतिक सिद्धांत को समझना सामान्‍य व्‍यक्ति के लिए काफी जटिल है क्‍योंकि नैनो-स्‍केल इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक, सिलिकॉन डाइऑक्‍साइड पर चढ़कर एक प्रकार के प्रभाव को उत्‍पन्‍न करता है और इसकी वजह से इसके नीचे आने वाली सतह को ठंडक मिलने लगती है। एलईडी, कम्‍प्‍यूटर या इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस इसके प्रभाव में आकर ठंडी हो जाएगी।

जॉर्जिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी के रिसर्चर, बाराटुंडे ने इस विषय पर काफी शोध किया है और उन्‍होंने इस वीडियो भी इस संदर्भ मे यू-ट्यूब पर डाला है।

जिसमें स्‍पष्‍ट किया गया है कि ये रेत, इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस के लिए इंसुलेटर की भांति काम करती है और उसे हीट होने से बचाती है जिससे उसकी कार्यक्षमता प्रणाली बढ़ जाती है और उसका जीवन भी दीर्घ हो जाता है। इस शोध को हाल ही में एक जर्नल में भी प्रकाशित किया जा चुका है।

LIVE TV