कम्प्यूटर को रिफ्रेश करने की आदत को बदलें

computer_57232dd76b0f2एजेंसी/ यूजर्स अपने कम्प्यूटर और लैपटॉप में Refresh ऑप्शन का इस्तेमाल करते है. अगर कम्प्यूटर में कुछ परेशानी होती है तो यूजर्स बार बार उसे Refresh करते है. यूजर्स राइट क्लिक करके रिफ्रेश करते है या फिर F5 बटन का इस्तेमाल करते है. ऐसा करने पर यह रैम और मेमोरी को रिफ्रेश करता है. पर यह पूरी तरह से गलत है. आप अपने कम्प्यूटर पर जो भी डेस्कटॉप देखते है वह एक डेस्कटॉप नहीं होता है.

यह डेस्कटॉप की जगह ऑपरेटिंग सिस्टम का एक फ़ोल्डर होता है. अगर इसमें कुछ बदलाव किया जाता है तो यह अपने आप ही रिफ्रेश हो जाता है. कभी कभी यूजर्स को अपने डेस्कटॉप पर चेंजेस दिखाई नहीं देते है. इसलिए रिफ्रेश का ऑप्शन दिया जाता है. कम्प्यूटर डेस्कटॉप को रिफ्रेश करने पर उसके फ़ोल्डर और फाइल्स री आर्डर हो जाते है.

सिस्टम में कुछ सही नहीं होने पर बहुत से यूजर्स ये सोचते है कि रिफ्रेश करने पर यह सही हो जायेगा. अगर कम्प्यूटर धीरे काम करता है तब भी यूजर्स उसे रिफ्रेश करते है. पर यह आदत बेकार है रिफ्रेश करने पर कुछ नहीं होता है.

LIVE TV