कमांडो-3 के विरोध में उतरे पहलवान, सिनेमा हॉल के सामने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट – लोकेश टंडन

मेरठ – विद्युत जामवाल की फिल्म ‘कमांडो 3’ विवादों में पड़ गई है। इसके एक सीन पर देश के पहलवानों को गुस्साा आ गया है। सीन में एक पहलवान स्कूल की बच्ची के साथ खुलेआम बदतमीजी करता दिखाया गया है।

फ़िल्म में पांच मिनट के इस विडियो में पहलवान एक स्कूल जाती छात्रा के साथ बदतमीज़ी करता है । इसी दृश्य को लेकर पहलवानो में रोष व्याप्त है ।

आज मेरठ के पीवीएस मॉल पर अर्जुन अवार्डी महिला रेसलर अलका तोमर सहित ज़िले के तमाम पहलवान हाथो में बैनर लेकर पहुँचे और उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की ।

पहलवानो का कहना है कि फ़िल्म में पहलवानो की छवि को धूमिल किया गया , साथ ही कहा कि इस फ़िल्म से अगर दृश्य नही हटाया गया तो फ़िल्म किसी भी सिनेमाघर में नही चलने दी जाएगी ।

आबकारी विभाग नही सो रहा चैन की नींद , कच्ची शराब के ठिकानों पर मारा छापा…

वहीं सिनेमाघर के मैनेजर ने पहलवानो को आश्वस्त किया है कि इस सीन को हटाए जाने की बात की जाएगी और उन्होंने पहलवानों की बात का सम्मान करते हुए तुरन्त फ़िल्म को हटवा दिया है।

LIVE TV