कमलेश तिवारी हत्याकांड के 24 घंटे बाद डीजीपी ओपी सिंह ने की प्रेस कांफ्रेंस, दी ये जानकारी

REPORT – UMESH MISHRA

लखनऊ –हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी पुलिस ने 24 घंटे बाद प्रेस कांफ्रेस की डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि घटना में शामिल तीन लोगों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है वहीं, बिजनौर से षड्यंत्र में शामिल मौलाना अनवारुल हक और मौलाना नईम कासनी को हिरासत में लिया गया है ।

डीजीपी ने बताया कि घटनास्थल से जांच के दौरान मिले मिठाई के डिब्बे से अहम सुराग मिले और गुजरात पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अपराधी खास कपड़े पहनकर आए थे हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े हैं सूरत के मौलाना मोसिन सलीम शेख, फैजान जिलानी और रशीद को गिरफ्तार किया है। रशीद को कंप्यूटर का ज्ञान है और दर्जी का काम करता है।

डीजीपी ने बताया कि कुछ और लोगों को हिरासत लिया गया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया डीजीपी ने साफ कहा कि प्रारंभिक विवेचना से स्पष्ट है कि तीनों इस हत्याकांड में शामिल रहे हैं और अन्य मुख्य अभियुक्त भी हैं। जिनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रहे हैं।

दिवाली से पहले प्रशासन ने कसी कमर, मिलावट खोरों के खिलाफ उठाए कदम

एडीजी लखनऊ जोन से और टीम को सूरत भेज सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें लखनऊ लाकर पूछताछ करेंगे एफआईआर में दर्ज दो षड्यंत्रकारी जिनके नाम मौलाना अनवारुल हक और मौलाना नईम कासनी हैं।रशीद ने शुरुआती प्लान बनाया था और उसी को मौलाना सलीम शेख ने उकसाने का काम किया डीजीपी ने बताया कि 2015 में कमलेश ने कुछ आपत्तिजनक बात कही थी जिसके बाद मौलाना ने रशीद को उकसाया था|

LIVE TV