कमला आडवाणी का निधन, मोदी ने जताया शोक

Kamala-1459949515एजेन्सी/नई दिल्ली।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का बुधवार को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्‍हें एम्‍स ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्‍या में भाजपा नेता और लालकृष्‍ण आडवाणी के समर्थक एम्‍स पहुंचने लगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला आडवाणी के निधन पर दु:ख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कमला आडवाणी जी के निधन से मुझे गहरा दु:ख पहुंचा है। उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और वह लालकृष्ण आडवाणी जी की ताकत थीं।’

मोदी ने कहा, ‘मुझे कमला आडवाणी के साथ हुई कई बातें याद हैं। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आडवाणी परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी कमला आडवाणी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,’कमला आडवाणी के निधन की खबर से मुझे दु:ख पहुंचा है। इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं लालकृष्ण आडवाणी और उनके परिवार के साथ है।’

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, ‘कमला आडवाणी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दु:ख पहुंचा है। इस अपूरणीय क्षति के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’

लालकृष्ण आडवाणी से उनकी शादी 25 फरवरी 1965 को हुई थी। आडवाणी दंपत्ति की दो संतानें हैं। बेटा जयंत कारोबार करते हैं जबकि बेटी प्रतिभा अक्सर अपने पिता लालकृष्ण आडवाणी के साथ नजर आती हैं।

LIVE TV